A
Hindi News खेल क्रिकेट छलका सहवाग का दर्द, बोले दिल्ली में खेलना चाहता था अंतिम टेस्ट

छलका सहवाग का दर्द, बोले दिल्ली में खेलना चाहता था अंतिम टेस्ट

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व तूफ़ानी ओपनर वीरेंदर सहवाग का कहना है कि अगर सिलेक्टर्स ने पहले उन्हें बता दिया होता कि उन्हें टीम से निकाला जा रहा है तो वह बोर्ड से आग्रह

अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाते हुए टेस्ट में 23 और वनडे में 15 सेंचुरी लगाने वाले सहवाग ने कहा: "अगर इंडिया ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दो और सीरीज़ खेली होतीं तो मैं 10,000 टेस्ट रन पूरे कर सकता था। मैंने अब तक 8,586 रन बनाए हैं। हमने 2006 से पाकिस्तान से यहां या फिर कहीं और सीरीज़ खेलना बंद कर रखा है। अगर आप मेरा बैटिंग औसत, ख़ासकर पाकिस्तान के ख़िलाफ़, देखें तो पाएंगे कि मैंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 90 और 100 के औसत से रन बनाए हैं।"

यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन इतना अच्छा क्यों रहा है, सहवाग ने कहा: "दोनों मुल्कों के बीच खेलों में  हमारी राइवलरी है. हर मैच में ग्राउंड फुल रहता है, लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा होंती है , खिलाडियों की भी अपेक्षाएं ज्यादा होती है. वो इसलिये कि पहले पाकिस्तान भारत का हिस्सा था, अब वो पाकिस्तान बन गया, इसलिये राइवलरी ज्यादा है, सभी एक्साइटेड होते हैं मैच देखने के लिए. हम लोग भी काफी उत्साहित रहते हैं।"

सहवाग ने कैसे की शोएब अख़्तर की बोलती बंद, जानें अगली स्लाइड में:

Latest Cricket News