A
Hindi News खेल क्रिकेट उम्र का हवाला देकर टीम में न लेने से होता है दुख: आशीष नेहरा

उम्र का हवाला देकर टीम में न लेने से होता है दुख: आशीष नेहरा

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर रहने का तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा को बहुत मलाल है और उनका कहना है कि अगर आपने वर्ल्ड कप में अच्छा किया है

क्या 24 साल के आशीष से  बेहतर है 36 साल का आशीष

देखिए दो अलग अलग चीज हैं, 24 साल में शख्स दिल से सोचता है, लेकिन पिछले तीन चार साल में जो सीखा वो मैंने शुरू के दस बारह साल में नहीं सीखा। बॉडी पर रोज ध्यान देना जरूरी है, काफी फर्क है, अब मुझे पता है कि किस विकेट पर कैसे बॉलिंग करनी है, किस बैट्समैन को कैसे गेंदबाजी करनी है, वो सब आप अनुभव से सीखते हैं ।

देखें विडियो-

Latest Cricket News