डेथ गेंदबाजी में धोनी आपको ही देते थे बॉल
ऐसा पहली बार नहीं है, 2009, 10, 11 में तब भी पावर प्ले डेथ में मैंने गेंदबाजी की, आपको अच्छा गेंदबाज बनना है तो आपको हर वक्त गेंदबाजी करनी होगी। मैं डेथ ओवर्स को चैलेंज की तरह लेता हूं, भारत का कप्तान अगर मुझे ये रोल देता है तो मैं काफी गदगद हो जाता हूं, मुझे अच्छा लगता है कि हिंदुस्तान का कप्तान सोचता है कि मैं डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के काबिल हूं और मैंने खुद को साबित भी किया इससे मेरा करियर और बढ़ गया है।
Latest Cricket News