विराट टेस्ट कप्तान बन गए हैं कितना बड़ा चैलेंज है उनके लिए ?
विराट के लिए बड़ा चैलेंज है वो मानसिक रूप से तैयार भी हैं। जो विराट के साथ खेल रहे हैं वो काफी समय से खेल रहे हैं, विराट को जितना मैं जानता हूं वो उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, उनके लिए अच्छी चीज ये है कि हम अगले एक साल तक घर पर खेल रहे हैं, जबतक हम मुश्किल दौरों पर जाएंगे वो एक डेढ़ साल कप्तानी कर चुके होंगे जो उनके और टीम के लिए अच्छा रहेगा
Latest Cricket News