सवाल- आईपीएल में सफलता का क्या सीक्रेट है?
ऐसा तो कोई सीक्रेट नहीं था, मैंने कोई खास बदलाव तो किए नहीं, इस बार मैंने 3-4 बार तीन विकेट लिए बल्लेबाजों को परेशान किया, इसलिए मुझे नोटिस किया जा रहा है, भारत में उम्र पर बड़ा ध्यान दिया जाता है, चाहे मैं 36 का हूं या 26 का जो प्रदर्शन अच्छा कर रहा है उसे सराहना मिलनी चाहिए।
Latest Cricket News