A
Hindi News खेल क्रिकेट Nidahas Trophy T20, IND vs SL: रोहित सहित टीम इंडिया के इन 5 का दम लगाएगा नैया किनारे

Nidahas Trophy T20, IND vs SL: रोहित सहित टीम इंडिया के इन 5 का दम लगाएगा नैया किनारे

निदाहास ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में आज भारत और श्रीलंका एक बार फिर आमने सामने होंगे. टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में श्रीलंका ने भरात को हराया था हालंकि दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को शिक़स्त दी थी.

rohit, dhawan, raina- India TV Hindi rohit, dhawan, raina

कोलंबो: निदाहास ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में आज भारत और श्रीलंका एक बार फिर आमने सामने होंगे. टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में श्रीलंका ने भरात को हराया था हालंकि दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को शिक़स्त दी थी. मेज़बान ने भारत को पहले मैच में हराकर जहां चौंका दिया था वही बांग्लादेश से हार गई थी. इस तरह दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं. ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिहाज़ से सभी टीमों के लिए अपने आखिरी दोनों मैच बेहद अहम साबित होने वाले हैं.

टीम इंडिया ये मैच जीतकर फ़ाइनल की राह आसान करना चाहेगी लेकिन इसके लिए इन पांच खिलाड़ियों को कसौटी पर ख़रा उतरना होगा.

1. रोहित शर्मा: तूफ़ानी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर रोहित शर्मा साउथ अफ़्रीका के दौरे से ही ख़राब फ़ार्म में चल रहे हैं. विराट कोहली को चूंकि आराम दिया गया है इसलिए कप्तानी की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. रोहित शर्मा ने पिछले पांच टी-20 मैचों में केवल 49 रन बनाए हैं जो चिंता का विषय है. दो बार तो वह खाता भी नहीं खोल पाए. रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं ऐसे में उनसे ठोस बुनियाद रखने की उम्मीद की जाएगी.

2. शिखर धवन: टीम इंडिया के 'गब्बर' बेहतरीन फ़ार्म में चल रहे हैं. धवन ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 90 और फिर बांग्लादेश के खिलाफ 55 रन बनाए हैं. ऐसे में उम्मीद करनी चाहिए कि इस बार भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया को दिलवाएंगे.

3. सुरेश रैना: लंबे समय बाद भारतीय टीम में शामिल होने वाले रैना भी हालंकि अच्छी लय में हैं हैं लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पा रहे हैं.  रैना ने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में 1 रन बनाया था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 28 रनों की पारी खेली. रैना दक्षिण अफ्रीका में भी क्रीज़ पर जमने में नाकाम रहे थे. 

4. जयदेव उनदकट: इस दौरे पर भारतीय टीम में कोई भी बड़ा और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ नहीं है. ऐसे में उनदकटकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में हार की एक बड़ी वजह औसत गेंदबाज़ी भी रही थी. उनदकट 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ लिए तीन विकेट से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा हालंकि रन ख़ूब लुटाए. 

5. युजवेंद्र चहल: दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर सनसनी मचा चुके चहल ने निदाहास ट्रॉफी में अब तक तीन विकेट झटके हैं. उनमें किसी भी मैच को अपने दम पर पलटने का दमख़ाम है. ऐसे में 18 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 30 विकेट ले चुके चहल का जादू अगर चल गया तो श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत पक्की होनी चाहिए. 

Latest Cricket News