हार्दिक पंड्या की मुश्किलें बढ़ाने टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
श्रीलंका के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में ऑल राउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को डेब्यू का मौका मिला। शंकर को घरेलू मैचों में लगातार अच्छा करना का फल मिला है और उन्हें हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है। शंकर ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं और वो भी तेज गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में अगर शंकर इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो वो हार्दिक पंड्या के लिए खतरा बन जाएंगे। शंकर भारत की तरफ से टी20 में डेब्यू करने वाले 74वें और दुनिया के 357वें खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि पहले मैच में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही हैं।
पहले बल्लेबाजी पर रोहित का बयान: पहले बल्लेबाजी करने पर रोहित शर्मा ने कहा, 'टॉस हारने की की कोई परवाह नहीं है। पिच अच्छी नजर आ रही है। हमें अब मैदान पर आकर 40 ओवरों तक अच्छा खेल दिखाना होगा। मैं सीरीज की नये सिरे से शुरूआत करना चाहता हूं। युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का ये सुनहरा मौका है।'
पहले गेंदबाजी पर चांदीमल का बयान: हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। पिच अच्छी दिख रही है। हम कोशिश करेंगे कि भारत को कम से कम के स्कोर पर रोंके। हमारी टीम में 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज हैं।
कैसी है पिच: पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंट रहेगी। पिच पर कोई घास नहीं है और बिल्कुल फ्लैट है। माना जा रहा है कि इस पिच पर आसानी से 160-170 रन बन सकते हैं। साथ ही ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, वाशिंग्टन सुंदर, विजय शंकर, शारदुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल।