श्रीलंका के खिलाफ ये होगी भारत की प्लेइंग इलेवन! टीम में वापसी कर सकता है ये खिलाड़ी
भारत का इरादा श्रीलंका से मिली पिछली हार का बदला लेने का होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार को निदाहास ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत को पहले मैच में श्रीलंका से ही हार झेलनी पड़ी थी और इस लिहाज से भारत के लिए ये मैच बेहद अहम है। अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो वो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगा और टीम के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। लेकिन इसके लिए टीम के खिलाड़ियों को जी जान लगाना होगा और तब जाकर भारत को जीत मिलेगी। लेकिन हर फैन के मन में सवाल है कि श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। तो आइए इसी सवाल के जवाब को तलाशने की कोशिश करते हैं।
ओपनिंग: श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। धवन जहां बेहतरीन फॉर्म में हैं। तो वहीं, रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम के ओपनर बल्लेबाजों का इरादा अच्छी शुरुआत दिलाने का होगा।
मिडिल ऑर्डर: मिडिल ऑर्डर में टीम में एक बदलाव हो सकता है। ऋषभ पंत ने अब तक दोनों मैचों में कुछ खास नहीं किया है और इस लिहाज से उनकी जगह पर के एल राहुल को मौका दिया जा सकता है। सुरेश रैना के कंधों पर भारत को तेज अच्छे स्कोर को तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।
लोअर मिडिल ऑर्डर: हालांकि टीम इंडिया नहीं चाहेगी की लोअर मिडिल ऑर्डर को बल्लेबाजी का मौका मिले। लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर में भारत की तरफ से मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक और विजय शंकर आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते नजर आएंगे।
गेंदबाजी: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और ऐसे में भारत गेंदबाजी डिपार्टमेंट में छेड़छाड़ नहीं करेगा। टीम इंडिया वाशिंगिटन सुंदर, जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल के साथ उतर सकती है।
ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, के एल राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट।