A
Hindi News खेल क्रिकेट गेंद स्विंग हो रही थी और मैंने उसका पूरा फयदा उठाया: ट्रेंट बोल्ट

गेंद स्विंग हो रही थी और मैंने उसका पूरा फयदा उठाया: ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट हासिल किए।

Trent Boult- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Trent Boult

चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं दिया। बोल्ट ने मैच में कुल 5 विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच हासिल करने के बाद बोल्ट काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने मैच के बाद कहा, 'गेंद को स्विंग होता देख अच्छा लगा और मैंने उसका पूरा फायदा उठाया। गेंदबाजी करने में मजा आया और भारत को सस्ते में समेटना काफी अच्छा ऐहसास था।'

बोल्ट ने आगे कहा, '0-3 से पिछड़ने के बाद इस तरह की जीत सुकून देने वाली है।' जब बोल्ट से शानदार गेंदबाजी के बाद उनके प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अभी पक्का नहीं कह सकता लेकिन मैं लंच करूंगा और इस जीत का जश्न मनाऊंगा।' 

आपको बता दें कि बोल्ट ने भारत के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट झटके जो कि किसी भी कीवी गेंदबाज का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने भारत के खिलाफ साल 2005 में 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे और वो रिकॉर्ड भारत के खिलाफ किसी भी कीवी गेंदबाज का सबसे शानदार रिकॉर्ड है।

इसके अलावा बोल्ट अब न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में एक मैच में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बोल्ट के खाते में एक मैच में पांच विकेट पांच बार हो गए हैं और उनके अलावा रिचर्ड हेडली ने भी पांच ही बार इस कारनामे को अंजाम दिया है।

Latest Cricket News