A
Hindi News खेल क्रिकेट नील ओ ब्रायन ने 16 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद किया संन्यास का ऐलान

नील ओ ब्रायन ने 16 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद किया संन्यास का ऐलान

नील ओ ब्रायन ने आयरलैंड के लिए 16 साल तक क्रिकेट खेली और उन्होंने अपनी टीम को कई बड़े और यादगार मैच जिताए हैं।

Niall O’Brien- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Niall O’Brien

आयरलैंड के दिग्गज क्रिकेटर और 16 साल तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले नील ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 36 साल के ब्रायन ने इस मौके पर कहा, 'मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं कि मैं अपने देश के लिए 16 साल तक क्रिकेट खेल पाया। इस दौरान मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखे लेकिन मैंने अपने खेल पर ही ध्यान दिया। मैं अपने सभी कोच और साथियों का धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने एक अच्छा खिलाड़ी बनने में मेरी मदद की।'

ब्रायन ने आगे कहा, 'मेरे जहन में कई सारे कोच हैं जिनका मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं लेकिन मैं एड्रिएन को खास धन्यवाद देना चाहूंगा। एड्रिएन ने साल 2002 में मेरे लिए ट्रायल का आयोजन करवाया था और इस कारण मैं काउंटी करियर की शुरुआत क सका।'

आपको बता दें कि ब्रायन आयरलैंड के सबसे सफल विकेटकीपर में से एक हैं। ब्रायन के नाम 133 शिकार हैं। वहीं, 103 वनडे मैचों में ब्रायन ने 2,581 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा साल 2007 के विश्व कप में जब टीम ने पाकिस्तान को हराकर हर किसी को चौंकाया था तो उस मैच में भी ब्रायन ने 72 रनों की पारी खेली थी।

इस मौके पर ब्रायन ने ये भी कहा कि विश्व कप में मैच जीतने से लेकर पहले टेस्ट मैच का हिस्सा बनने तक मैंने काफी कुछ हासिल किया है। आपको बता दें कि आयरलैंड के हेड कोच ग्राहम फोर्ड ने भी ब्रायन की जमकर तारीफ की और उन्हें बेहतरीन क्रिकेटर करार दिया।

Latest Cricket News