विकेट में दरार, घास का कुछ अता-पता नहीं। पूरी तरह सूखी हुई विकेट कुछ ऐसी ही विकेट टीम इंडिया को पहले टेस्ट में मिलने जा रही है। जहां गेंदबाजों को ना बाउंस मिलेगी और ना ही स्विंग। आप सोच रहे होंगे जिस विकेट पर अफ्रीकी गेंदबाज रफ्तार से वार करने के लिए तैयार है। वहां ऐसी सूखी विकेट क्यों...
ऐसा इसलिए हुआ है कि केपटाउन में पिछले कुछ सालों से बारिश नहीं हुई है। वहां सूखा पड़ा है..रिपोर्ट्स के मुताबिक सूखे की वजह से पिच क्यूरेटर्स को पिच पर हर दिन 87 लीटर से ज्यादा पानी डालने को मना किया गया है। ग्राउंडस्टाफ का कहना है कि वो विकेट पर जरूरत के हिसाब से पानी नहीं डाल पा रहे। इस वजह से पिच उतनी हरी नहीं होगी। जितनी की उम्मीद की जा रही है।
ऐसे में सूखी विकेट पर टीम इंडिया के स्पिनर्स की बल्ले-बल्ले पक्की समझिए। टीम इंडिया के पास आर. अश्विन और जडेजा जैसे धाकड़ स्पिनर्स है। इन दोनों को विकेट से थोड़ी भी मदद मिल जाए तो अफ्रीका की तबाही निश्चित समझिए।
अश्विन ने द. अफ्रीका के खिलाफ 5 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने 14.61 की औसत से 31 विकेट मिले। वहीं जडेजा ने भी अफ्रीका के खिलाफ 5 टेस्ट खेले हैं। जहां उन्होंने 13.89 की औसत से 29 विकेट लिए।
आंकड़ों से साफ है अफ्रीकी बल्लेबाज अश्विन और जडेजा के सामने पानी मांगते हैं अगर ये जोड़ी चल निकली तो टीम इंडिया के लिए अफ्रीका से बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
विकेट के मिजाज को देखते हुए द. अफ्रीकी टीम ने भी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी है। खबर है कि टीम ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज के साथ जमकर पसीने बहाए। केशव महाराज ने पिछले 2 साल से अफ्रीकी स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभाल रखी है। उन्होंने इस दौरान 14 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें 25.03 की औसत से 56 रन बनाए है।
साफ है जंग का मैदान सज चुका है। टीमें भी एक दूसरे पर हमला करने के लिए तैयार हैं। यहां वही जीतेगा जो हर मैच में 20 विकेट लेगा।
Latest Cricket News