टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 35 रन से हराया, दर्ज की शानदार जीत
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए एकमात्र टी20 मैच को कीवी टीम ने अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने इस मैच को 35 रनों से जीता। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 पर 5 विकेट खोने के बाद 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 144 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढी, लॉकी फर्ग्यूसन ने 3-3, टिम साऊदी, स्कॉट कुजेलेजिन, डग ब्रैसवेल, मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 55 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए। 55 रन पर 5 विकेट गिर जाने के बाद डग ब्रैसवेल, स्कॉट क्यूजेलेजिन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने दबाव में तेज-तर्रार खेल दिखाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। श्रीलंका को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि उनसे कहां गलती हो गई। इस दौरान ब्रैसवेल ने 26 गेंदों में 1 चौके, 5 छक्कों की मदद से 44 और क्यूजेलेजिन ने 15 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेली। वहीं, रॉस टेलर ने भी 37 गेंदों में 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 33, टिम साऊदी ने 8 गेंदों में 1 छक्के की मदद से नाबाद 13 रन की पारी खेली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट 11 रन पर गिर गया। पहला विकेट गिरने के बाद सदीरा समरविक्रमा और कुसल परेरा ने पारी को संभाला और दोनों ने स्कोर को 41 रन तक पहुंचा दिया।
हालांकि कुसल परेरा (23) के आउट होने के बाद श्रीलंका का तीसरा विकेट 45 रन पर ही गिर गया और डिकवेला (18) भी तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए। हालांकि मेंडिस और तिसारा परेरा ने शानदार बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए। लेकिन न्यूजीलैंड ने फिर से वापसी की और मेंडिस (17) पर आउट हो गए।
परेरा ने दूसरे छोर पर कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन उनके (43) आउट होने के बाद श्रीलंका का कोई और बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और श्रीलंका 144 पर ढेर हो गई।