श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोमांचक ड्रॉ खेलने के बाद माना कि उनकी टीम को इससे काफी कुछ सीखने की जरूरत है। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत मेहमान टीम मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी। पांचवें दिन हुई भारी बारिश ने भी श्रीलंका का साथ दिया और टीम की हाल टाल दी।
चांदीमल ने मैच के बाद कहा, "हमने पांचों दिन विपक्षी टीम का कड़ा मुकाबला किया। इस मैच से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है और हम उन चीजों का अगले मैच में लागू करने के लिए उत्सुक हैं।" कप्तान ने इस मैच में नाबाद 120 रनों की पारी खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज की भी तारीफ की।
चांदीमल ने कहा, "पिच पर जाकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। एंजेलो ने पिछले चार-पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और वो जब भी बल्लेबाजी करने जाते हैं, हमें उनसे रनों की उम्मीद होती है। उन्होंने पहली पारी में भी बेहतरीन खेल दिखाया था।" आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा था और लगने लगा था कि न्यूजीलैंड मुकाबले को जीत लेगी। लेकिन बारिश और मैथ्यूज-मेंडिस की साझेदारी ने श्रीलंका को हार से बचा लिया। आपको बता दें सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
Latest Cricket News