A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरे वनडे से पहले लॉकी फर्ग्यूसन का बड़ा बयान, बोले- वापसी करेगी टीम

दूसरे वनडे से पहले लॉकी फर्ग्यूसन का बड़ा बयान, बोले- वापसी करेगी टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा।

New Zealand Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES New Zealand Team

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया ने आसानी से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भले ही मेजबान टीम सीरीज में पिछड़ रही हो लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन को लगता है कि उनकी टीम आने वाले मैचों में वापसी कर सकती है। 'वन न्यू नाओ' से बातचीत में फर्ग्यूसन ने कहा, 'पहले मैच में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था। मुझे पता है कि हमें स्कोरबोर्ड में रन लगाने चाहिए थे। खिलाड़ियों को पता है कि उनसे कहां गलती हुई है और हम इससे बाहर आ जाएंगे। हम दूसरे वनडे में निश्चित तौर पर अच्छा करेंगे और हमें दूसरे मैच का बेसब्री से इंतजार है।'

पहले वनडे में न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 157 रनों पर ढेर हो गई थी। इस पर फर्ग्यूसन ने कहा, 'क्रिकेट के खेल में ऐसा होता रहता है और मेरा मानना है कि जब आप भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो आप हर समय आक्रामक होकर नहीं खेल सकते। लेकिन अगल मैच में हम वापसी करेंगे।'

आपको बता दें कि पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बे ओवल के मैदान पर खेला जाना है। दोनों देशों के बीच दूसरा मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले नेपियर में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने 34.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 75 रनों की पारी खेली। धवन के अलावा विराट कोहली ने 45, अंबाती रायडू ने नाबाद 13 और रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Latest Cricket News