ऑस्ट्रेलिया दौर पर न्यूजीलैंड की टीम 30 साल बाद मेलबर्न के मैदान में 26 दिसंबर को टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेगी। ऐसे में कीवी टीम चाहेगी कि 'बॉक्सिंग-डे' टेस्ट मैच में उनके प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फिर होकर टीम की तेज गेंदबाजी की अगुआई करने के लिए तैयार रहेंगे।
गौरतलब है कि बोल्ट मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पर्थ में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें न्यूजीलैंड को उनकी बड़ी कमी खली। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 296 रन से जीता था। लेकिन अब बोल्ट नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं और लगता है कि क्रिकेट कैलेंडर की सर्वश्रेष्ठ तिथियों में से एक में वो देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये तैयार हैं।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं वास्तव में इसे आत्मसात करना चाहता हूं और इस माहौल की सराहना करता हूं। इस मंच पर उतरने के लिये बहुत से लोग सपना देखते हैं और अपने करियर में यह मौका मिलना, निश्चित तौर पर मैं इसको लेकर उत्साहित हूं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं पूरी तरह से फिट रहा तो फिर मैं यहां मैदान पर उतरने के लिये इंतजार नहीं कर सकता। ’’
बता दें कि न्यूजीलैंड ने इससे पहले आखिरी बार 1987 में ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था। तब वर्तमान टीम के कई सदस्यों का जन्म भी नहीं हुआ था।
Latest Cricket News