A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हुआ न्यूजीलैंड का ये बड़ा खिलाड़ी

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हुआ न्यूजीलैंड का ये बड़ा खिलाड़ी

भारत के दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टॉम लैथम चोटिल हो गए हैं और उन्हें चार हफ्ते का आराम बोला गया है।

India vs New Zealand, Tom Latham- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES New Zealand's big player got injured before T20 series against India 

इस महीने के अंत में भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है और वहां उन्हें टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टॉम लैथम चोटिल हो गए हैं और उन्हें चार हफ्ते का आराम बोला गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में लैथम को यह चोट लगी थी। बताया जा रहा है जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित की तो उससे एक विकेट पहले कैच पकड़ने के दौरान लैथम की छोटी उंगली टूट गई।

हाल ही के दिनों में लैथम के अलावा टीम के चार अन्य खिलाड़ी भी चोट या फिर बीमारी के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। इस सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का भी नाम है। विलियमसन बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया के आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। वहीं लॉकी फर्ग्युसन पैर की चोट, ट्रेंट बोल्ड दाएं हाथ में चोट और मेट हैनरी के बाएं हाथ का अंगुठें की चोट से जूझ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट देते हुए कहा है 'लॉकी फर्ग्युसन अपनी चोट से उबर रहे हैं और वो दौड़ लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी भी करने लगे हैं। उम्मीद है वो अगले कुछ हफ्तों में रिकवर करेंगे और अगले कुछ हफ्तों में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे।'

ट्रेंट बोल्ड के बारे में उन्होंने कहा 'टूटे हाथ की समस्या से जूझ रहे बोल्ड इस हफ्ते के अंत तक गेंदबाजी करना शुरु करेंगे। वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। हम अगले कुछ हफ्तों तक करीब से उनपर नजर रखेंगे।'

'मेट हेनरी का दायां अंगूठा टूट गया है उसे ठीक होने में कम से कम एक महीना लेगेगा। वह अभी भी प्रैक्टिस में गेंदबाजी कर रहे हैं और वो अगले हफ्ते की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं।'

"केन, हेनरी और मिच इन्फ्लुएंजा ए से पीड़ित होने के बाद अपने स्वास्थ्य को फिर से हासिल कर रहे हैं और उनकी निगरानी जारी रखी जाएगी क्योंकि वे धीरे-धीरे अपनी ताकत और फिटनेस का पुनर्निर्माण करते हैं।"

Latest Cricket News