A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लगा कोरोना का टीका

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लगा कोरोना का टीका

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को बताया कि टीम के जो खिलाड़ी इंग्लैंड पर जाने वाले हैं उन लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।

Neil Wagner- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @BLACKCAPS Neil Wagner

ऑकलैंड| न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को बताया कि टीम के जो खिलाड़ी इंग्लैंड पर जाने वाले हैं उन लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीटर पर तेज गेंदबाज नील वेगनर की टीका लेते हुए फोटो पोस्ट कर लिखा, "वेगनर ने टीका का डोज लिया। मई में इंग्लैंड रवाना होने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का टीकाकरण किया गया है और वेगनर आखिरी खिलाड़ी है जिन्हें टीका की पहली डोज दी गई है।"

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो जून से दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद उसे 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत से भिड़ना है।

कीवी टीम में इस दौरे पर कप्तान केन विलियम्सन सहित कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के कारण शामिल नहीं होंगे।

Latest Cricket News