न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम की काफी आलोचना भी हुई थी लेकिन लेकिन महीनों बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ भारत की इस हार की असल वजह बताई है। यूसुफ ने टेस्ट सीरीज में भारत को मिली के पीछे थकान और मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को मुख्य कारण बताया।
यूसुफ ने कहा, ''न्यूजीलैंड की धरती पर उसे हराना काफी मुश्किल काम है। वहां की तेज पिच पर मेजबान टीम ने हाल के सालों में अपने खेल में और अधिक सुधार कर लिया है। वहीं मौजूदा समय में उनके पास दुनिया के कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों की टोली मौजूद है।
उन्होंने कहा, ''न्यूजीलैंड ने भारत के मुकाबले काफी बेहतर क्रिकेट खेला यही वजह है मेजबान टीम टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही।''
इसके अलावा उनका मानना है कि आज कल इतना अधिक क्रिकेट खेला जाने लगा है जिसके कारण खिलाड़ियों पर थकान हावी होने लग गई है। जिसका असर उनके खेल पर भी देखा जाने लगा है।
वहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनीयर खिलाड़ियों मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक की वापसी के लिए मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक को भी निशाने पर लिया।
Latest Cricket News