A
Hindi News खेल क्रिकेट डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था : कुक

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले ही न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था : कुक

न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था जबकि भारत को खिताबी मुकाबले से पहले बस इंट्रा स्क्वायड मैच खेलने का अवसर मिला था।  

New Zealand had the upper hand even before WTC final: Cook- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES New Zealand had the upper hand even before WTC final: Cook

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम का पिछले महीने भारत के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले से पहले ही पलड़ा भारी था। कुक ने कहा, "मैंने तथ्यों के आधार पर कहा था कि न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीतेगी। इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज उनके लिए सही तैयारी थी।"

न्यूजीलैंड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था जबकि भारत को खिताबी मुकाबले से पहले बस इंट्रा स्क्वायड मैच खेलने का अवसर मिला था।

कुक ने कहा, "इंट्रा स्क्वायड मैच अच्छा है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह नहीं है। पहला घंटा भले ही प्रतिस्पर्धी हो सकता है, लेकिन फिर यह गिरता रहता है।"

कुक का मानना है कि फाइनल मुकाबले से पहले भारत का अंतिम एकादश घोषित करना अच्छा संकेत नहीं था।

भारत के इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को मूविंग गेंद से कुछ दिक्कतें है जो इंग्लैंड को फायदा देगा।

कुक ने कहा, "भारत एक मजबूत टीम है। अगर गेंद मूव करती है तो भारत हमेशा अपने अवसर भुना सकता है। भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी यूनिट है लेकिन गेंद का मूव करना उनकी कमजोरी है।"

Latest Cricket News