आखिरी वनडे को जीतकर न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ
न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर मार्टिन गप्टिल ने शानदार शतक लगाया।
सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के शानदार शतक के बाद तेज गेंदबाज मैट हेनरी की धारदार गेंदबाजी की दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांचवें वनडे मैच में 15 रन से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की। गप्टिल की 100 रन की पारी से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 271 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम को 49 ओवर में 256 रनों पर सिमट गई।
हेनरी ने 53 रन देकर चार विकेट लिये तो वही माइकल सैंटनर ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाये। ये तीसरी बार है जब पाकिस्तान ने वनडे सीरीज को 5-0 से गंवाया है जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरी बार सीरीज 5-0 से जीती है। इससे पहले उन्होंने 2000 में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया था। छोटे मैदान में आसान माने जा रहे 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। 57 रन तक आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद हैरिस सोहेल और शादाब खान (53) ने 105 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला।
सोहेल (63) सैंटनर की गेंद पर हेनरी के हाथों कैच आउट हुए। उसके बाद शादाब भी चलते बने। पुछल्ले बल्लेबाजों में फहीम अशरफ (23), आमेर यामिन (32) और मोहम्मद नवाज (23) ने संघर्ष कर 48 ओवर में टीम के स्कोर को नौ विकेट पर 249 रन तक पहुंचाया लेकिन 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरी ने रूम्मान रईस का विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदों को तोड़ दिया।
इससे पहले गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत दी लेकिन इसके बाद रूम्मान रईस ने कीवी रनगति पर अंकुश लगाया। रुम्मन ने 67 रन देकर तीन विकेट लिए। मुनरो ने 24 गेंद में 34 रन बनाए जो मोहम्मद हफीज को कैच देकर आउट हुए। गप्टिल को 72 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब फहीम अशरफ ने स्टम्पिंग का आसान मौका गंवाया।
गप्टिल ने अपना 13वां वनडे शतक 125 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया। पाकिस्तान ने 12 रन के भीतर चार विकेट चटकाए। गप्टिल शतक जमाने के बाद विकेट गंवा बैठे जबकि फहीम ने रोस टेलर को क्लीन बोल्ड किया।