A
Hindi News खेल क्रिकेट होबार्ट हरिकैंस से जुड़ीं न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हेले जेनसेन

होबार्ट हरिकैंस से जुड़ीं न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर हेले जेनसेन

हरिकैंस के महा प्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा कि जेनेसन का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन और टी-20 विश्व कप-2020 में प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए टीम ने उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

New Zealand, all-rounder, Hayley Jensen, Hobart Hurricanes- India TV Hindi Image Source : GETTY Hayley Jensen

न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी हेले जेनसेन ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे सीजन में होबार्ट हरिकैंस के साथ करार किया है। लीग की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है।

हरिकैंस के महा प्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा कि जेनेसन का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन और टी-20 विश्व कप-2020 में प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए टीम ने उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

बार्नेस ने कहा, "न्यूजीलैंड क्रिकेट सिस्टम जेनसेन के लिए शानदार रहा है और इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि वह टीम में अच्छे से रम जाएंगी।"

उन्होंने कहा, "वह न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे पहले 2013-14 सीजन में खेली थीं। इस साल हुए विश्व कप मैच के पहले मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था जो बताता है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है।"

हरिकैंस की टायला व्लामिंक और मैसी गिब्सन चोट के चलते इस साल टीम के साथ सफर नहीं करेंगी।

Latest Cricket News