A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup के बाद रेयान टेन डोएस्चेट लेंगे पेशेवर क्रिकेट से संन्यास?

T20 World Cup के बाद रेयान टेन डोएस्चेट लेंगे पेशेवर क्रिकेट से संन्यास?

रेयान डोएस्चेट ने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करते हुए दक्षिण अफ्रीका में एक प्री-सीजन मैच के दौरान ग्राहम गूच को प्रभावित किया जिसके बाद 2003 में डोएस्चेट को एसेक्स क्लब में शामिल होने का मौका मिला।

<p>Netherlands’ Ryan ten Doeschate to retire from...- India TV Hindi Image Source : GETTY Netherlands’ Ryan ten Doeschate to retire from professional cricket after 2021 season

नीदरलैंड के ऑलराउंडर रेयान टेन डोएस्चेट ने 2021 के अंत में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 41 वर्षीय रेयान डोएस्चेट को ओमान और यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम में शामिल किया गया है।

रेयान डोएस्चेट ने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करते हुए दक्षिण अफ्रीका में एक प्री-सीजन मैच के दौरान ग्राहम गूच को प्रभावित किया जिसके बाद 2003 में डोएस्चेट को एसेक्स क्लब में शामिल होने का मौका मिला।

डोएस्चेट ने सभी प्रारूपों में 554 मैच खेले जिसमें उन्होंने 17,046 रन बनाए और 348 विकेट लिए।

एसेक्स द्वारा जारी एक बयान में रेयान डोएस्चेट ने कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो क्लब में मेरे साथ खेले हैं। इस माहौल में खेलने का शानदार अनुभव रहा है, यह एक ऐसा संगठन जिसके भीतर व्यक्ति विकास होता है। इसका हिस्सा बनने पर मुझे बेहद गर्व है।

उन्होंने नीदरलैंड के लिए 33 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं। वह 2019 में टी 20 विश्व कप क्वालीफायर में अपने खिताब का बचाव करने में अपनी टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे।

धवन ने माना, IPL 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली के लिए पहले मैच से अच्छा प्रदर्शन करना अहम

रेयान डोएस्चेट ने 2011 से 2015 तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला और 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य थे। कुल मिलाकर, डोएस्चेट ने कोलकाता के लिए 29 मैच खेले, जिसमें 23.28 के औसत से 326 रन बनाए और दो विकेट चटकाए।

Latest Cricket News