A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019: वॉर्नर ने नेट्स में खेला ऐसा शॉट की गेंदबाज पहुंचा अस्पताल

विश्व कप 2019: वॉर्नर ने नेट्स में खेला ऐसा शॉट की गेंदबाज पहुंचा अस्पताल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास सत्र के दूसरे घंटे में वॉर्नर के शॉट को रोकने की कोशिश में गेंद भारतीय मूल के ब्रिटिश तेज गेंदबाज जय किशन के सिर पर लग गयी।  

अभ्यास के दौरान डेविड वॉर्नर ने नेट्स गेंदबाज के सर पर मारी गेंद- India TV Hindi Image Source : AP अभ्यास के दौरान डेविड वॉर्नर ने नेट्स गेंदबाज के सर पर मारी गेंद

लंदन। भारत के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप के अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के अभ्यास सत्र को उस समय रोकना पड़ा जब डेविड वॉर्नर के शॉट पर भारतीय मूल के नेट गेंदबाज के सिर में चोट लग गयी।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास सत्र के दूसरे घंटे में वॉर्नर के शॉट को रोकने की कोशिश में गेंद भारतीय मूल के ब्रिटिश तेज गेंदबाज जय किशन के सिर पर लग गयी।
 
जय किशन इसके बाद दर्द से कराहने लगे और मैदान पर गिर गये। टीम के सहयोगी स्टाफ ने स्थानीय स्टाफ के साथ मिलकर उन्हें अस्पताल ले गये।
 
एंबुलेंस से अस्पताल जाते समय उसने कहा,‘‘मुझे सिर में चोट लगी है। अब मैं ठीक हूं। मेरा नाम जय किशन है और मैं तेज गेंदबाज हूं।’’ आईसीसी के स्थल प्रबंधक माइकल गिब्सन ने बताया कि उसे 24 घंटे तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाएगा। 

Latest Cricket News