इमरान खान की तारीफ में फिर जुट गए नवजोत सिंह सिद्धू, कही ये बड़ी बात
इमरान खान के इस फैसले के बाद भारतीय पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं।
पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच एक हवाई संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था, लेकिन आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में ऐलान किया है कि वह उन्हें कल रिहा कर देंगे।
इमरान खान के इस फैसले के बाद भारतीय पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं। सिद्धू ने इमरान खान की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा 'इमरान खान प्रत्येक नेक कार्य स्वयं के लिए एक रास्ता बनाता है ... आपका सद्भाव इशारा एक अरब लोगों के लिए 'खुशी का एक कप' है, एक राष्ट्र आनन्दित करता है ...मैं उनके माता-पिता और प्रियजनों के लिए बहुत खुश हूं।'
सिद्धू इससे पहले भी अपने बयान की वजह से घिर चुके हैं। पुलवामा हमले के बाद उन्होंने कहा था कि ''कुछ लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते है और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हो?'' उनके इस बयान के बाद काफी आलोचना हुई थी।
बता दें, पाकिस्तानी फौज की हिरासत से भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन कर रिहा हो जाएंगे और वे वाघा बॉर्डर के रास्ते देश वापस लौटेंगे। अभिनंदन ग्रुप कैप्टन जेडी कूरियन के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे। इससे पहले आज पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल रिहा किया जाएगा। उन्होंने अपने भाषण की समाप्ति के बाद अभिनंदन की रिहाई का ऐलान किया।
इमरान खान के इस ऐलान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की चरम स्थिति में कुछ नरमी के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव इतना बढ़ चुका था कि उसके पास पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उधर भारत ने भी साफ कर दिया था कि वह अभिनंदन की रिहाई के लिए किसी तरह की सौदेबाजी नहीं करेगा।