A
Hindi News खेल क्रिकेट Navjot Singh Sidhu अस्पताल में भर्ती

Navjot Singh Sidhu अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और भाजपा नेता Navjot Singh Sidhu को मंगलवार को यहां नसों में खून का थक्का जमने (DVT) की बीमारी के उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। Sidhu

Navjot Singh Sidhu अस्पताल में...- India TV Hindi Navjot Singh Sidhu अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली: पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और भाजपा नेता Navjot Singh Sidhu को मंगलवार को यहां नसों में खून का थक्का जमने (DVT) की बीमारी के उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Sidhu को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने बयान में कहा, Navjot Singh Sidhu को नसों में थक्का जमने (DVT) की बीमारी के कारण मंगलवार को शाम को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज नहीं करने पर इससे जान को खतरा पैदा हो सकता है।

बयान के अनुसार Sidhu का उपचार किया जा रहा है और वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं। उनकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।
डीवीटी के कारण अंदर की नसों में खून का थक्का जम जाता है जिससे सामान्य रक्त प्रवाह नहीं हो पाता है। इसके लक्षणों में सूजन और दर्द शामिल हैं। यह रोग अक्सर पांवों में होता है।

भारत की तरफ से 51 टेस्ट और 136 वनडे क्रिकेट मैच खेलने वाले Sidhu ने बाद में ट्वीट किया, बीमार हूं लेकिन नाटआउट हूं। ईश्वर की कृपा से खतरनाक बीमारी :डीवीटी: से अच्छी तरह उभर रहा हूं। जिंदगी नाजुक है इसे बहुत संभाल कर रखें।

Latest Cricket News