टीम इंडिया जब वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में इस साल का व सीरीज का अंतिम वनडे मैच खेलने उतरेगी तो तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपने वनडे करियर का आगाज करेंगे। दूसरे वनडे में मिली भारत को 107 रन से जीत के दौरान तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल हो गए थे। जिनकी जगह नवदीप को टीम में शामिल किया गया और अब वो वनडे में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। तीसरे मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने सैनी को वनडे डेब्यू कैप पहनाई।
इसके साथ ही नवदीप भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 229वें खिलाडी बने। 27 वर्षीय नवदीप सैनी ने अब तक वनडे और टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने पिछला टी-20 इसी साल 22 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। नवदीप ने 5 टी-20 में 6 विकेट लिए हैं।
बता दें कि टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम वनडे मैच खेलने कटक के मैदान में उतरेगी। सीरीज पहले से ही 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमें साल के अंतिम वनडे मैच के साथ सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेंगी। टीम इंडिया जहां घर में सीरीज बचाने उतरेगी वहीं टी20 सीरीज हारने के बाद वेस्टइंडीज वनडे सीरीज जीत कर घर वापस जाना चाहेगी।
Latest Cricket News