A
Hindi News खेल क्रिकेट नवदीप सैनी ने किया खुलासा इस वजह से उनकी गेंदबाजी में आया है यह बदलाव

नवदीप सैनी ने किया खुलासा इस वजह से उनकी गेंदबाजी में आया है यह बदलाव

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले नवदीप सैनी ने कहा कि वह लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें और अधिक आत्मविश्वास हासिल किया है।

Navdeep Saini, India, India vs Sri Lanka, 2nd t20- India TV Hindi Image Source : AP Navdeep Saini

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। सैनी ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन खर्च कर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। सैनी को उनके इस शानदा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद सैनी ने कहा, ''मैंने काफी अच्छे से प्रैक्टिस की थी और यही वजह है कि मैं पूरे आत्मविश्वास के गेंदबाजी करने मैदान पर उतरा और बदौलत ही मैं अपनी गेंदबाजी में विविधता ला पाया जो कि बहुत जरूरी था।'' 

सैनी ने अपनी गेंदबाजी के दौरान कई शानदार यॉर्कर डाली जिससे श्रीलंकाई गेंदबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अपनी यॉर्कर को लेकर उन्होंने कहा, ''मैंने जब यॉर्कर गेंद पर दनुष्का गुणाथिलिका को आउट किया वह मेरे लिए कमाल का पल था। मुझे उस विकेट से काफी खुशी मिली थी।''

सैनी ने कहा, ''मैं सफेद और लाल दोनों गेंद की क्रिकेट में आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। जब मैंने टी-20 में डेब्यू किया था तो मैं कोशिश करता था तेज गेंद डालूं लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि इंटरनेशनल मुकाबलों में स्लोवर गेंद काफी उपयोगी साबित होती है।''

इस मुकाबले में सैनी के अलावा शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव को दो विकेट हासिल किया। इसके अलावा बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंका को 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रनों पर रोक दिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल (45) और शिखर धवन (32) के बाद श्रेयस अय्यर (34) और कप्तान विराट कोहली (30) की तूफानी पारी की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

Latest Cricket News