A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण नवदीप सैनी को चेतावनी

आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण नवदीप सैनी को चेतावनी

यह सैनी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला मैच था। इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर के दौरान सैनी ने निकोलस पूरन का विकेट लिया और उन्हें गलत तरीके से विदाई दी।

आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण नवदीप सैनी को चेतावनी- India TV Hindi Image Source : AP आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण नवदीप सैनी को चेतावनी

लॉडरहिल (फ्लोरिडा)। भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को बीते शानिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण औपचारिक चेतावनी मिली है। सैनी को लेवल-1 के नियम का दोषी पाया गया है। 

सैनी ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया है जिसमें खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ के खिलाफ ऐसी भाषा या संकेतों का प्रयोग करना, जो सामने वाले को आक्रामक बर्ताव के लिए उकसा सकता है। सैनी के खाते में एख नकारात्मक अंक भी आया है। 

यह सैनी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला मैच था। इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर के दौरान सैनी ने निकोलस पूरन का विकेट लिया और उन्हें गलत तरीके से विदाई दी। सैनी ने अपनी गलती को माना और मैच रैफरी जैफ क्रो द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया इसी कारण कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

Latest Cricket News