A
Hindi News खेल क्रिकेट कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच टिम पेन के बचाव में आया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच टिम पेन के बचाव में आया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

पेन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिये भी टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है । उन्हें 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद स्टीव स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया था।

Test captain, Tim Paine, Australia, cricket, Sports, India, India vs Australia- India TV Hindi Image Source : GETTY Tim Paine

भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आलोचना झेल रहे टेस्ट कप्तान टिम पेन का बचाव करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उनकी कप्तानी को लेकर टिप्पणियां गलत हैं। पेन ने बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनकी कप्तानी और विकेटकीपिंग की काफी आलोचना हुई है। 

ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉंस ने एक बयान में कहा,‘‘भारत के खिलाफ सातवें नंबर पर टिम पेन ने शानदार बल्लेबाजी की। वह बतौर बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान टेस्ट टीम को बहुत कुछ दे सकता है।’’ 

यह भी पढ़ें- बायो बबल में लगातार रहने को लेकर एरोन फिंच ने जताई चिंता, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की यह मांग

पेन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिये भी टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है । उन्हें 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद स्टीव स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया था। स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध लगाया गया था। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महा प्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा,‘‘टिम पेन ने कठिन हालात में कप्तानी संभालने के बाद से उम्दा प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी को लेकर टिप्पणियां गलत हैं। कोरोना महामारी के बीच चुनौतीपूर्ण हालात में उन्होंने टीम की कमान बखूबी संभाली है और उन्हें पूरी टीम का समर्थन हासिल है।’’ 

Latest Cricket News