A
Hindi News खेल क्रिकेट सिक्किम में होगी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना, जय शाह ने मुख्यमंत्री को दिया आश्वासन

सिक्किम में होगी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना, जय शाह ने मुख्यमंत्री को दिया आश्वासन

तमांग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने शाह से सिक्किम में क्रिकेट के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और बोर्ड के इस अधिकारी ने उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

National Cricket Academy will be established in Sikkim, Chief Minister Prem Singh Tamang said this - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM National Cricket Academy will be established in Sikkim, Chief Minister Prem Singh Tamang said this 

गंगटोक। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव जय शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि युवाओं को मौका प्रदान करने के लिए राज्य में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की स्थापना की जाएगी। 

ये भी पढ़ें - "उनको मुंबई का ब्रैडमैन बुलाया जाता था", रवि शास्त्री ने इस पूर्व बल्लेबाज के बारे में कही ये बात

शाह सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बीसीसीआई प्रभारी भी हैं। 

ये भी पढ़ें - आईपीएल में विराट और डी विलियर्स जैसे खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करके मिला फायदा - अहमद राजा

मुख्यमंत्री ने उनसे यहां अपने मिंटोकगंग निवास पर मुलाकात की। तमांग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने शाह से सिक्किम में क्रिकेट के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और बोर्ड के इस अधिकारी ने उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

ये भी पढ़ें - कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थाईलैंड में शुरू की ट्रेनिंग

उन्होंने कहा यह पहली बार है जब बोर्ड का वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचा है। 

Latest Cricket News