A
Hindi News खेल क्रिकेट नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को बताया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती

नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को बताया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा को आउट करना उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है।

Australia, Australia vs India, Cheteshwar Pujara, Cricket, India, India vs Australia, India vs Austr- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES India vs Ausralia 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के बल्ले पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे लेकिन स्पिनर नाथन लियोन का कहना है कि इस ‘विश्व स्तरीय’ बल्लेबाज को बाकी मैचों में रोक पाना कड़ी चुनौती होगा। लियोन ने कहा कि पुजारा के लिये उनकी टीम ने विशेष रणनीति बनाई है। दूसरा टेस्ट शनिवार से मेलबर्न में शुरू होगा। 

लियोन ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं राज का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन पुजारा विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और बाकी मैचों में उसके बल्ले पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमने सीरीज शुरू होने से पहले ही उसके बारे में काफी बात की। एडीलेड में रणनीति कारगर साबित होते देखना अच्छा लगा लेकिन आगे कुछ नया करना होगा।’’ 

यह भी पढ़ें- 'शून्य से शिखर' तक पहुंचने वाले धोनी ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में रखा था कदम

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके मैदान पर उतरने के बाद हम उन योजनाओं पर अमल करेंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने खुद को आजमाना हमेशा रोचक होता है और पुजारा उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है।’’ लियोन ने एडीलेड टेस्ट में पुजारा को 43 के स्कोर पर आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच आठ विकेट से जीता।

इस अनुभवी स्पिनर ने यह भी कहा कि कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौटने के बावजूद भारतीय टीम में उनकी जगह लेने के लिये काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लियोन ने कहा ,‘‘ अजिंक्य रहाणे और पुजारा हैं। इनके अलावा केएल राहुल, मयंक अग्रवाल भी शानदार खिलाड़ी हैं। विराट की जगह लेने के लिये उनके पास काफी खिलाड़ी हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को टीम इंडिया से किया सर्तक, जताया दमदार वापसी की उम्मीद

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह फिर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और हमें तैयारी पुख्ता रखनी होगी। भारतीय टीम के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जो दूसरे टेस्ट में मजबूती से वापसी करेंगे ।हम यह सोचकर नहीं उतर सकते कि उन्हें फिर 50 रन पर आउट कर देंगे।’’ 

Latest Cricket News