A
Hindi News खेल क्रिकेट टिम पेन के समर्थन में आए नाथन लियोन, रिकी पोंटिंग को दिया यह करारा जवाब !

टिम पेन के समर्थन में आए नाथन लियोन, रिकी पोंटिंग को दिया यह करारा जवाब !

लियोन की प्रतिक्रिया पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की इस टिप्पणी के बाद आयी है कि पेन को टीम में शामिल करने से खिलाड़ियों का ध्यान भटक सकता है क्योंकि उनको लेकर चल रही चर्चा अभी खत्म नहीं होने वाली है।

Tim Paine, Australian vs England, cricket, sports, Nathan Lyon- India TV Hindi Image Source : GETTY Tim Paine, Nathan Lyon and Pat cummins 

Highlights

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग में टिम पेन को देखना चाहते हैं लियोन
  • रिकी पोंटिंग के बयान पर नाथन लियोन ने किया टिम पेन का समथर्न
  • एशेज सीरीज से ठीक पहले टिम पेन ने छोड़ दी है ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने है कहा कि महिला सहकर्मी को आपत्तिजनक संदेश भेजने के कारण कप्तानी छोड़ने वाले टिम पेन को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिये प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से मेजबान टीम का ध्यान नहीं भटकेगा। 

लियोन की प्रतिक्रिया पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की इस टिप्पणी के बाद आयी है कि पेन को टीम में शामिल करने से खिलाड़ियों का ध्यान भटक सकता है क्योंकि उनको लेकर चल रही चर्चा अभी खत्म नहीं होने वाली है। 

यह भी पढ़ें- टी10 लीग में धमाल मचा रहे हैं मोइन अली, विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के उड़ाए होश

पेन ने 2017 में भेजे गये इन संदेशों के सार्वजनिक होने के बाद पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। लियोन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इससे किसी का ध्यान भटकेगा। आखिर में हम सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि हमें क्या करना है और इससे आगे कैसे बढ़ना है।’’ 

इस 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने पेन का समर्थन किया और उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दिया। लियोन ने कहा, ‘‘चयनकर्ता कहते रहे हैं कि वे सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे और मेरी निगाह में टिम पेन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। मैं उसे टीम में चाहता हूं। यह एक गेंदबाज के रूप में स्वार्थ हो सकता लेकिन मैं चाहता हूं कि विकेट के पीछे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर रहे और मेरी नजर में वह टिम पेन है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : द्रविड़ ने लौटायी टीम इंडिया की पुरानी परंपरा, गावस्कर ने पहनायी श्रेयस को टेस्ट डेब्यू का कैप

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक (टेस्ट) गेंदबाज के पेन के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं और टिम पेन बहुत अच्छा इंसान है और आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में वह सम्मानित व्यक्ति है। ’’ 

Latest Cricket News