A
Hindi News खेल क्रिकेट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के फैसले को गलत साबित करना चाहते हैं कुल्टर नाइल

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के फैसले को गलत साबित करना चाहते हैं कुल्टर नाइल

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अनुबंधित सूची से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल काफी निराश हैं

<p>वेस्टर्न...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के फैसले को गलत साबित करना चाहते हैं कुल्टर नाइल 

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अनुबंधित सूची से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल काफी निराश हैं। हालांकि नाथन कूल्टर नाइल ने कहा है कि वह अगले सत्र में नये राज्य की टीम से शानदार प्रदर्शन कर उन अधिकारियों को गलत साबित करेंगे जिन्होंने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। 

नाथन ने पिछले साल मार्श कप में 17 विकेट लेकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 6 साल के भीतर तीसरा खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने लिमिटेड फॉर्मेट के क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया जिसके बाद गेंदबाज को अनुबंधित सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। नाथन कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया की ओर से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में 86 विकेट ले चुके हैं।

कूल्टर नाइल ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘मैं अब वेस्टर्न आस्ट्रेलिया का सामना करना चाहूंगा। मैं निश्चित रूप से इसके लिये तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि खिलाड़ियों का इस फैसले से कोई लेना देना नहीं है और कुछ लोगों ने खुले तौर पर कहा है कि वे इससे निराश हैं लेकिन कोई बात नहीं मैं यह फैसला करने वालों को गलत साबित करूंगा, मैं निश्चित रूप से यह मौका हासिल करूंगा।’’

कूल्टर नाइल ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा है और मार्श कप से पहले जो भी मौका मिलेगा, वह इसे ले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेलना चाहता हूं। मैं पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज था, मुझे लगता है कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं अब भी काफी कुछ दे सकता हूं’’ 

(With PTI inputs)

Latest Cricket News