A
Hindi News खेल क्रिकेट कप्तान कोहली ने माना, T20 विश्व कप में भारत के लिये अहम हो सकता है ये खिलाड़ी

कप्तान कोहली ने माना, T20 विश्व कप में भारत के लिये अहम हो सकता है ये खिलाड़ी

तमिलनाडु के 29 वर्षीय गेंदबाज नटराजन ने कैनबरा में तीसरे वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

<p>कप्तान कोहली ने माना,...- India TV Hindi Image Source : GETTY कप्तान कोहली ने माना, T20 विश्व कप में भारत के लिये अहम हो सकता है ये खिलाड़ी

सिडनी। टी नटराजन की दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की योग्यता से प्रभावित भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यहां कहा कि यह तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम के लिये महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। तमिलनाडु के 29 वर्षीय गेंदबाज नटराजन ने कैनबरा में तीसरे वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और इसके बाद प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिये।

कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नटराजन का विशेष जिक्र करना चाहूंगा। (मोहम्मद) शमी और जसप्रीत (बुमराह) की अनुपस्थिति में उसने अच्छी जिम्मेदारी निभायी और दबाव की परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बेजोड़ है क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शुरुआती मैचों में खेल रहा है। वह बेहद धैर्यवान, विनम्र और कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी लग रहा है। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है।’’

कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगने के कारण पुकोवस्की दूसरे अभ्यास मैच से बाहर

भारत को अगले साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है। कोहली ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना जारी रखेगा और बेहतर गेंदबाज बनता जाएगा क्योंकि बायें हाथ का तेज गेंदबाज किसी भी टीम के लिये महत्वपूर्ण होता है। अगर वह इस तरह से गेंदबाजी करना जारी रखता है तो अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले यह हमारे लिये बहुत अच्छी बात होगी।’’

IND v AUS, 3rd T20I : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

भारत तीसरे और अंतिम टी20 में 12 रन से हार गया लेकिन उसने श्रृंखला 2-1 से जीती और कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा, शमी और बुमराह जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद टीम के कभी हार नहीं मानने के रवैये से वह प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले 11-12 टी20 में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली। असल में इस टीम में ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अधिक अनुभव नहीं है। इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह शानदार प्रदर्शन रहा विशेषकर पहले दो वनडे गंवाने के बाद हमने भरोसा बनाये रखा और अच्छी वापसी की।’’

भारत को अब 17 दिसंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है और कोहली ने कहा कि एडीलेड में पहले दिन रात्रि मैच से पहले वह अच्छी मानसिक स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने वास्तव में अच्छा महसूस किया। मैं अच्छी मानसिक स्थिति में हूं। पहले वनडे में शुरुआत करना थोड़ा मुश्किल था। मैंने अपने खेल के कुछ पहलुओं पर काम किया। यह तकनीक से बहुत अधिक जुड़ा नहीं था बल्कि मैंने सर्वश्रेष्ठ मानसिक स्थिति में पहुंचने का प्रयास किया।’’ कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब मैं बहुत अच्छी मानसिक स्थिति में होता हूं तो मैं आसानी से प्रारूप बदल सकता हूं और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सकता हूं।’’ 

Latest Cricket News