कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के साथ जुलाई माह में सीरीज का ऐलान कर दिया है। ऐसे में कोरोना वायरस के बीच इस सीरीज को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की तरफ रखा जाने वाप पहला कदम माना जा रहा है। जिसके बारे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने दिमाग को फिर से तैयार करना, गेंद को नहीं चमकाना और विकेट मिलने के बाद सामूहिक रूप से जश्न मनाना है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
हुसैन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, "अपने दिमाग को प्रशिक्षित करने के लिए कुछ चीजें उन्होंने 10 साल तक की हैं। क्रिकेट की गेंद को चमकाना, विकेट मिलने पर जश्न मनाना, उनके लिए मुश्किल काम होगा। क्रिकेट बॉल को चमकाने के लिए वे पहले लार का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए उन्हें मानसिक तौर पर खुद को फिर से प्रशिक्षित करना होगा।"
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, हालांकि यह सीरीज ब्रिटेन सरकार द्वारा खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने की मंजूरी मिलने पर निर्भर है।
पूर्व कप्तान ने कहा, "टीमों के पास खाली स्टेडियम में खुद का माहौल बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाले खेल के अन्य पहलुओं का होना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा।"
ये भी पढ़े : राहुल द्रविड़ में क्या था ख़ास, उनके साथी वीवीएस लक्षमण ने सोशल मीडिया में बताया
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2 जून को पुष्टि करते हुए कहा था कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 8 जुलाई से शुरू होगी। टेस्ट सीरीज के मैच हैम्पशायर के एजेस बाउल और लंकाशायर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित किए जाएंगे। इन दो स्थानों को जैव-सुरक्षित स्थानों के रूप में चुना गया है। ईसीबी ने तीनों टेस्ट के लिए प्रस्तावित तारीखों का खुलासा कर दिया है और अगर ब्रिटेन सरकार मंजूरी दे देता है तो सीरीज के आयोजन का रास्ता साफ हो जाएगा।
Latest Cricket News