A
Hindi News खेल क्रिकेट नासिर हुसैन ने बताया धोनी और कोहली की कप्तानी में यह सबसे बड़ा अंतर

नासिर हुसैन ने बताया धोनी और कोहली की कप्तानी में यह सबसे बड़ा अंतर

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के जीतने का प्रतिशत 71.83 का रहा है। वहीं धोनी भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की जिसमें 110 मैचों में टीम को जीत मिली जबकि 74 मैचों में हार जबकि कोहली कप्तानी में भारतीय टीम ने 89 मैचों में से 62 जीत हासिल की है और सिर्फ 24 में उसे हार मिली है।

MS Dhoni, Virat Kohli, kohli vs dhoni, hussain on kohli, hussain on dhoni, happy birthday ms dhoni, - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni and Virat Kohli

इंग्लैंड पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने स्टार स्पोर्ट के शो क्रिकेट कनेक्टेड में विराट कोहली और महेंद्र सिंह की कप्तानी को लेकर एक बड़ा अंतर बताया है। हुसैन का मानना है कि धोनी अपनी कप्तानी में जिस तरह से शांत रहकर फैसला लेने में सक्षम थे वह गुण विराट कोहली में कभी नहीं आ सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि कोहली ने अपने ही अंदाज में कप्तानी का एक पैमाना बनाया है जो कि बेहतरीन है।

विराट कोहली को साल 2015 में टेस्ट कप्तानी मिली थी जबकि 2017 में वे वनडे के कप्तान बने थे। धोनी के विपरित कोहली हमेशा से मैदान पर आक्रमक कप्तानी करते हैं लेकिन वहीं धोनी बहुत ही शांति और धैर्य से चीजों के बारे में अध्यन करते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान हुसैन ने कहा, ''मैं सबसे पहले यह कहना चाहता हूं कि धोनी एक अलग तरह के व्यक्तित्व हैं। मुझे धोनी का शांत स्वभाव पसंद है। जिस तरह से मैदान पर परिस्थियों को संभालते हैं वह बेहतरीन है। वहीं विराट कोहली में यह बिल्कुल अलग है। कोहली मैदान पर कभी शांत नहीं रह सकते हैं।''

हालांकि इसके बावजूद कोहली की कप्तानी में भारतीय ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और टीम की विनिंग प्रतिशत बाकी अन्य कप्तानों से कही अधिक बेहतर है। कोहली ने साल 2008 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था जबकि 2011 में वह पहली टेस्ट क्रिकेट खेले थे।

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के जीतने का प्रतिशत 71.83 का रहा है। वहीं धोनी भारत के लिए 200 वनडे मैचों में कप्तानी की जिसमें 110 मैचों में टीम को जीत मिली जबकि 74 मैचों में हार जबकि कोहली कप्तानी में भारतीय टीम ने 89 मैचों में से 62 जीत हासिल की है और सिर्फ 24 में उसे हार मिली है।

सिर्फ वनडे में ही टेस्ट क्रिकेट में भी कोहली बाकी के कप्तानों से कही अधिक बेहतर साबित हुए हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अबतक कुल 55 टेस्टे मैच खेली है जिसमें से उसे 33 में जीत मिली है। वहीं धोनी के नेतृत्व में टीम को 60 टेस्ट में से 27 में जीत मिली थी।

इस तरह कोहली किसी भी पूर्व भारतीय कप्तान से अधिक टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Latest Cricket News