इस भारतीय की बल्लेबाजी को देखने के लिए पैसे तक खर्च कर सकते हैं नासिर हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सवाल-जवाब के एक सेशन में बताया कि अपने-अपने दौरान में कौन से चार खिलाड़ी सबसे खास थे और वह उन्हें खेलता हुए देखने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं।
क्रिकेट में अलग-अलग पीढ़ियों के बल्लेबाजों को चुनना एक बेहद ही मुश्किल काम है। अपनने समय में एक से एक धाकड़ खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपने खेल से क्रिकेट को बदल रख दिया है लेकिन इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटर और इसके जानकर अक्सर इस पर चर्चा करते रहते हैं और बताते हैं कि किस समय का कौन सा खिलाड़ी सबसे बेहतर रहा है।
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से पूरी दुनिया में क्रिकेट आयोजन ठप्प पड़ा हुआ है। इस लॉकडाउन में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सवाल-जवाब के एक सेशन में बताया कि अपने-अपने दौरान में कौन से चार खिलाड़ी सबसे खास थे और वह उन्हें खेलता हुए देखने के लिए पैसे खर्च कर सकते हैं।
डेविड गोवर
हुसैन की लिस्ट में सबसे पहला खिलाड़ी उनके हमवतन डेविड गोवर हैं। हुसैन डेविड गोवर से काफी प्रभावित हैं और वह उनको खेलते हुए देखने के लिए भुगतान भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ''मैं अपने बचपन के हीरो डेविड गोवर को इस लिस्ट में पहले स्थान पर रखुंगा। लीसेस्टरशायर के खिलाफ एक मुकाबले को याद करते हुए हुसैन ने कहा कि मैं कवर पॉइंट पर फील्डिंग कर रहा था और मैं थोड़ा झुका हुआ था और वह बल्लेबाजी कर रहे थे। उनका एक शॉट इतना शानदार था कि जब तक मैं अपनी जगह से हिल पाता गेंद सीमा रेखा को छू चुकी थी।''
यह भी पढ़ें- जेसन गिलेस्पी ने बताया लारा और सचिन में किसे आउट करने में आती थी सबसे ज्यादा दिक्कत
डेवड गोवर इंग्लैंड के लिए 1978 से 1992 के बीच कुल 117 टेस्ट मैच खेले और 8,231 रन बनाए।
ब्रयान लारा
नासिर हुसैन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को रखते हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने ब्रयान लारा के खिलाफ कप्तानी नहीं की लेकिन मैंने उनकी कुछ पुरानी वीडियो देखी है। वह जिस तरह का बैक लिफ्ट के साथ खेलते हैं वह शानदार है।''
हुसैन ने कहा, ''लारा जिस तरह से दो फील्डरों के बीच से गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाते हैं उसे देखकर आंखों सुकून मिलता है।''
सईद अनवर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर अपने समय से सबसे खतरनाक ओपनर बल्लेबाजों में से एक थे। हुसैन ने अनवर को अपनी लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखा है। उन्होंने कहा, ''सईद अनवर जिस तरह से ऑफ साइड पर शॉट खेलने माहिर थे वैसा कोई नहीं खेल सकता है। वह लाजवाब थे।''
विराट कोहली
नासिर हुसैन की लिस्ट की आखिरी स्थान पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का नाम है। विराट को लेकर हुसैन ने कहा, ''50 ओवर क्रिकेट में विराट कोहली रन चेस मास्टर है। वह इस फॉर्मेट में किसी भी स्कोर का पीछा कर टीम को जीत दिला सकता है। वह बेहतरीन है।''