विराट कोहली नहीं, इस पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज की ड्रीम हैट्रिक में शामिल है ये भारतीय बल्लेबाज
अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बताते हुए नसीम ने कहा 'जो रूट, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ। मेरी यही कोशिश है कि मैं इन तीनों को आउट कर सकूं।'
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने शुरुआती करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सुर्खियां बटोरी है। 16 साल की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इसी के साथ वह सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने थे। इससे पहले नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बने थे। अपने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 12.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये थे।
करियर के शुरुआती चरणों में इतने रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले नसीम शाह ने अब अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बताया है। जब नसीम से पूछा गया कि उनकी ड्रीम हैट्रिक में वर्ल्ड के कौन से तीन बल्लेबाज होंगे तो उन्होंने भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा समेत, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम लिया।
क्रिकइन जिफ से बात करते हुए नसीम ने कहा 'जो रूट, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ। मेरी यही कोशिश है कि मैं इन तीनों को आउट कर सकूं।'
ये भी पढ़ें - क्या सुशांत सिंह राजपूत के बिना बनेगा धोनी की फिल्म का सीक्वल, सह-निर्माता ने दिया बड़ा बयान
नसीम ने इन तीनों का नाम ही क्यों लिया, इसका कारण भी खुद उन्होंने बताया। नसीम ने कहा 'रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो जिस तरह की फॉर्म में हैं, जिस तरह से शॉर्ट गेंद, लेंथ गेंद पर शॉट खेलते हैं, वो अच्छे बैट्समैन हैं, उनके रिकॉर्ड्स भी अगर आप देखेंगे तो बहुत ही जबर्दस्त बल्लेबाज हैं वो। ऐसे बल्लेबाजों को बॉलिंग करते हो तो आपको बहुत अच्छा भी लगता है।'
वहीं स्मिथ और रूट के बारे में उन्होंने कहा 'मैंने अपने करियर का एक ही बॉल उन्हें किया हुआ है, स्टीव स्मिथ की जैसी टेकनीक है, तो आपको समझ में नहीं आता कि उनकी कमजोरी क्या है, उनकी मजबूती क्या है। जो रूट टेस्ट में शानदार बल्लेबाज हैं। उनको आउट करना मुश्किल है।'
ये भी पढ़ें - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में निक हॉकले का काम नए स्पिनर का डेब्यू पर कोहली का सामना करने जैसा है: मैलकम स्पीड
हैरानी की बात यह है कि नसीम की इस लिस्ट में ना तो विराट कोहली का नाम है और ना ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का।
उल्लेखनीय है, हाल ही में नसीम ने कहा था कि वह विराट कोहली से नहीं डरते हैं। नसीम ने कहा था "मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन उनसे डरता नहीं हूं। यह हमेशा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के लिए एक चुनौती है, लेकिन आपको अपना खेल बढ़ाना होगा। जब भी मौका मिलता है मैं विराट कोहली और भारत के खिलाफ खेलना चाहूंगा।"