A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋद्धिमान साहा के कवर के रूप में स्टैंडबाय में जोड़ा गया इस खिलाड़ी का नाम

ऋद्धिमान साहा के कवर के रूप में स्टैंडबाय में जोड़ा गया इस खिलाड़ी का नाम

आंध्र क्रिकेट संघ से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, " हां, भरत को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है। लेकिन वह तभी इंग्लैंड जा सकते हैं जब बीसीसीआई इस बारे में कोई बयान जारी करेगी।"  

Name of this player added to standby as cover of WRiddhiman Saha- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Name of this player added to standby as cover of WRiddhiman Saha

नई दिल्ली। आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अनुभवी रिद्धिमान साहा के कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं। विकेटकीपर साहा हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं और वह अपने घर कोलकाता लौट गए हैं। हालांकि साहा को 24 मई को मुंबई में बायो बबल में टीम के साथ जुड़ना है और इसके एक सप्ताह बाद टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भरत को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।

आंध्र क्रिकेट संघ से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, " हां, भरत को स्टैंडबाई के रूप में चुना गया है। लेकिन वह तभी इंग्लैंड जा सकते हैं जब बीसीसीआई इस बारे में कोई बयान जारी करेगी।"

भरत ने अब तक 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 4283 रन बनाए हैं और उन्होंने विकेट के पीछे 301 शिकार किए हैं।

क्रिकइंफो के मुताबिक, 27 साल के आंध्र के विकेटकीपर मुंबई पहुंच चुके हैं। वह इंडिया-ए टीम के साथ नियमित रूप से बने हुए हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के स्टैंडबाई भी थे।

भरत इससे पहले नवंबर 2019 और जनवरी 2020 में कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

Latest Cricket News