A
Hindi News खेल क्रिकेट शाहबाज नदीम को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का पुरस्कार मिला: राठौड़

शाहबाज नदीम को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का पुरस्कार मिला: राठौड़

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को कहा कि इस बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर चुना गया।

ind vs sa- India TV Hindi Image Source : @ICC/TWITTER शाहबाज नदीम को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का पुरस्कार मिला: राठौड़

रांची। शाहबाज नदीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में शामिल किया जाना भले ही हैरान करने वाला फैसला रहा हो लेकिन भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को कहा कि इस बायें हाथ के स्पिनर को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर चुना गया।

14 घंटे पहले उन्हें चोटिल कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया था और मैच शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने झारखंड के इस 30 साल के खिलाड़ी को ‘टेस्ट कैप’ दी। इस तरह वह महेंद्र सिंह धोनी और वरूण आरोन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले झारखंड के तीसरे क्रिकेटर बन गये।

राठौड़ ने कहा, ‘‘उसके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में करीब 424 विकेट हैं। वह लगातार अच्छी गेंदबाजी करता रहा है और निश्चित रूप से यह उसके घरेलू मैदान की परिस्थितियां हैं। मुझे लगता है कि यह चयनकर्ताओं का फैसला था और मुझे लगता है कि यह सही भी था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां स्पिनर खिलाना चाहते थे। कुलदीप के कंधे में कुछ समस्या थी तो वह इस मैच में नहीं खेल पाया। चयनकर्ताओं ने नदीम को उसके प्रदर्शन के आधार पर चुना।’’

पूर्व भारतीय विकेटकीपर से कमेंटेटर बने दीप दासगुप्ता को लगता है कि नदीम जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्पिन के मुफीद हालात में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बंगाल के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘उसने अपने ज्यादातर विकेट यहीं चटकाये हैं और वह हालात से भली भांति वाकिफ भी है। वह यहां अच्छा करेगा।’’ 

Latest Cricket News