शोएब मलिक ने आखिरकार कर दिया ऐलान, बताया 2020 टी20 विश्व कप होगा आखिरी
इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाना है साल 2019 का विश्व कप।
पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी और स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा है कि वो इंग्लैंड में होने वाला 2019 क्रिकेट विश्व कप उनका आखिरी होगा। हालांकि इस दौरान वो टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे और 2020 में होने वाला टी20 विश्व कप उनका आखिरी होगा। साफ है कि मलिक क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट विश्व कप के बद ही छोड़ना चाहते हैं। 36 साल के मलिक ने अपने बयान में कहा, '2019 में खेला जाने वाला विश्व कप में करियर का आखिरी विश्व कप होगा। लेकिन मैं 2020 टी20 विश्व भी खेलना चाहता हूं। मैंने फिलहाल अपने लिए ये दो लक्ष्य निर्धारित किए हैं अब देखता हूं कि मैं इनके पास कैसे पहुंचता हूं।'
मलिक ने पाकिस्तान के लिए जब से वापसी की है तब से ही वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। मलिक अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं और वो पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की अहम कड़ी हैं। मलिक पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाते हैं और पाकिस्तान के लिए भी दमदार खेल दिखा रहे हैं। मलिक ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं।
मलिक ने 35 टेस्ट मैचों में 35.14 के औसत से 1,898 रन बनाए हैं। मलिक के बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि मलिक 2015 के बाद से टेस्ट टीम से बाहर हैं। इसके अलावा मलिक ने 261 वनडे मैचों में 35.22 के औसत से 6,975 रन बनाए हैं। वनडे में मलिक के बल्ले से 9 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, 95 टी20 मैचों में मलिक ने 1,875 रन बनाए हैं।