विकेट के पीछे से मजे लेते हुए बोले पंत - 'मेरा नाम है वाशिंग्टन और मुझे जाना है DC', देखें Video
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वाशिंग्टन सुंदर के मजे लेते हुए बोला, "मेरा नाम है वाशिंग्टन और मुझे जाना है DC।" इसे सुनकर किसी भी फैंस की हंसी छूट पड़ेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी ( यानि बीते कल ) से शुरू हुआ। जिसके पहले दिन जहां जो रूट ने शानदार शतक मारकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तो वहीं टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का विडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मैच के दौरान रिषभ पंत द्वारा स्पिन गेंदबाजों का हौसला बढाने और विकेट निकालने के लिए दी जाने वाली सलाह स्टंप माइक के जरिये वायरल हुई है। जिसका विडियो खुद बीसीसीआई ने अपलोड किया और फैंस इस पर जमकर मजे ले रहे हैं।
मैच के पहले दिन के सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाजो ने शानदार शुरुआत की और इंग्लैंड के दो विकेट जल्दी झटक लिए। इसके बाद क्रीज पर डॉम सिबले और जो रूट ने अपने पैर जमा लिए। तभी क्रीज पर जब रूट और सिबले शानदार साझेदारी निभाते हुए काफी देर से बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में खिलाड़ियों का मनोबल बढाने के लिए पंत स्टंप के पीछे से काफी कुछ बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वाशिंग्टन सुंदर के मजे लेते हुए बोला, "मेरा नाम है वाशिंग्टन और मुझे जाना है DC।" इसे सुनकर किसी भी फैंस की हंसी छूट पड़ेगी।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : जो रूट हुए चोटिल तो विराट कोहली ने दरियादिली दिखाते हुए की मदद, देखें वीडियो
इतना ही नहीं इसके बाद पूरे दिन पंत ने किस तरह हौसला बढाया है। इसका विडियो भी बीसीसीआई ने शेयर किया है। जिसमें पंत सलाह दे रहे हैं कि इनको एक ही टिप्पे पर मत रखो यार अलग - अलग रखो। जबकि आगे पंत कहते नजर आ रहे हैं कि कोई भी बॉडी लैंगुएज मत गिराओं मिलेगा विकेट मिलेगा। इस तरह पंत के मजेदार कमेंट्स का फैंस भरपूर मजा रहे हैं और उनका ये विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें - IND v ENG : जो रूट ने अर्धशतक जड़ने के साथ ही किया ये बड़ा कारनामा
वहीं मैच की बात करें तो पहले दिन स्टंप्स के समय रूट 197 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाकर नाबाद लौटे। सिब्ले ने 286 गेंदों पर 12 चौकों के सहारे 87 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की शानदार दोहरी शतकीय साझेदारी हुई। जिससे इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 263 रनों के साथ पहले दिन का खेल समाप्त किया।