A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रीज का इस्तेमाल कर और प्रभावशाली हो सकते हैं युजवेंद्र चहल, मुश्ताक अहमद ने दी सलाह

क्रीज का इस्तेमाल कर और प्रभावशाली हो सकते हैं युजवेंद्र चहल, मुश्ताक अहमद ने दी सलाह

मुश्ताक का कहना है कि अगर चहल क्रीज का अच्छा इस्तेामल करता है तो वह और प्रभावी हो सकता है।  

Mushtaq Ahmed advised Yuzvendra Chahal To using crease - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mushtaq Ahmed advised Yuzvendra Chahal To using crease 

नई दिल्ली। भारतीय टीम के लिए मिडल ऑडर में अगर विकेट निकालने हो तो सबसे पहले कुलचा यानी कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का नाम आता है। इन दोनों खिलाड़ियों को विकेट निकालना बखुबी आते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय ये विराट कोहली इन दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दे रहे हैं। बावजूद इसके ये दोनों अपना काम बखूबी कर रहे हैं।

अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने युजवेंद्र चहल को एक अहम सलाह दी है जिससे वह और प्रभावशाली हो सकते हैं। मुश्ताक का कहना है कि अगर चहल क्रीज का अच्छा इस्तेामल करता है तो वह और प्रभावी हो सकता है।

चहल की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में करते हुए मुश्ताक ने पीटीआई से कहा,‘‘चहल बहुत अच्छा गेंदबाज है लेकिन क्रीज का बेहतर इस्तेमाल कर सकता है। वह कुछ मौकों पर क्रीज से बाहर जा सकता है। पिच को समझने की चतुराई होनी चाहिये। सपाट पिच पर सीधे स्टम्प पर गेंद डाली जा सकती है।’’ 

ये भी पढ़ें - लिमिटेड ओवर्स में केएल राहुल को पंत से बेहतर विकेटकीपर मानते हैं दीप दासगुप्ता

उन्होंने कहा,‘‘गेंद ग्रिप ले रही है तो क्रीज के बाहर भी जा सकते हैं ताकि बल्लेबाजों को परेशानी हो। ऐसे में आपकी गुगली भी उतना टर्न नहीं लेगी जितना बल्लेबाज सोचते होंगे और आपको विकेट मिल जायेगी।’’ 

अहमद ने कहा कि चहल और यादव को विकेट के पीछे से पूर्व कप्तान एम एस धोनी से मिलने वाली सलाह का काफी फायदा मिला है। उन्होंने कहा,‘‘आपको बल्लेबाज से एक कदम आगे रहना होगा। बल्लेबाज की क्षमता के अनुरूप फील्ड पोजिशन होनी चाहिये। मैं हमेशा कहता हूं कि आक्रमण गेंद से नहीं, फील्डर से करो। यह समझ में आने पर हमेशा सफलता मिलेगी।’’ 

ये भी पढ़ें - दागी क्रिकेटर मोम्मद आसिफ का छलका दर्द कहा, 'मुझे भी मिलना चाहिए था दूसरा मौका'

उन्होंने कहा,‘‘भारत अपने गेंदबाजों के सही इस्तेमाल से ही विश्व क्रिकेट में ताकत बन गया है। धोनी को इसमें महारत हासिल है कि अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल कैसे करना है और अब विराट कोहली है।’’ 

अहमद ने चहल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और पाकिस्तान के शादाब खान को इस समय सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से बताया ।

Latest Cricket News