A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड-19 राहत कार्यों में मदद के लिए अपना बल्ला नीलाम करेंगे मुशफिकुर रहीम

कोविड-19 राहत कार्यों में मदद के लिए अपना बल्ला नीलाम करेंगे मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश में दो हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले हफ्ते स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने साथी खिलाड़ियों से अपील की थी कि वे अपना क्रिकेट से जुड़ा सामान और जर्सी नीलाम करके गरीबों की मदद करें।

Mushfiqur Rahim coronavirus donation, Mushfiqur Rahim auctioning bat, Mushfiqur Rahim double ton, ba- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @MUSHFIQUR15 Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने देश में कोविड-19 के राहत कार्यों के लिए धनराशि जुटाने के इरादे अपना बल्ला नीलाम करने का फैसला किया है जिससे उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। ढाका के दैनिक बंगाली समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ से मुशफिकुर ने कहा, ‘‘मैं अपने उस बल्ले को नीलाम कर रहा हूं जिससे मैंने दोहरा शतक जड़ा था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘नीलामी ऑनलाइन होगी। मैं सभी सक्षम लोगों से अपील करता हूं कि वे बल्ले के लिए अधिक से अधिक बोली लगाएं क्योंकि इससे मिलने वाला सारा पैसा गरीबों की मदद में खर्च किया जाएगा।’’ 

यह भी पढ़ें-  कोरोना संकट के बीच सुंदरबन के लोगों की मदद के लिए आगे आए CAB अध्यक्ष अविषेक डालमिया

बांग्लादेश में दो हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले हफ्ते स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने साथी खिलाड़ियों से अपील की थी कि वे अपना क्रिकेट से जुड़ा सामान और जर्सी नीलाम करके गरीबों की मदद करें। 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी विश्व कप फाइनल की जर्सी को नीलाम करके 65 हजार पाउंड जुटाए थे। 

Latest Cricket News