A
Hindi News खेल क्रिकेट मुरली विजय का श्रीलंका के विरुद्ध पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

मुरली विजय का श्रीलंका के विरुद्ध पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

कोलंबो: टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर पहला झटका उस समय लगा जब ओपनर मुरली विजय का हेमस्ट्रिंग की वजह से पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है। पहला टेस्ट यहां 12 अगस्त

मुरली विजय का पहले...- India TV Hindi मुरली विजय का पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

कोलंबो: टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर पहला झटका उस समय लगा जब ओपनर मुरली विजय का हेमस्ट्रिंग की वजह से पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है। पहला टेस्ट यहां 12 अगस्त से शुरु हो रहा है और टेस्ट सिरीज़ में तीन मैच खेले जाने हैं।

अगर मुरली विजय अनफिट रहते हैं तो उनकी जगह राहुल को मौक़ा मिल सकता है। चेतेश्वर पुजारा भी एक विकल्प हो सकते हैं लेकिन पिछले काफी समय से वह फ़ार्म में नहीं हैं जबकि राहुल ने घरेलू और यहां भी अभ्यास मैच में बहुत अच्छा परफ़ार्म किया है।

राहुल को हाल ही में बांग्लादेश के दौरे पर खेलना था लेकिन डेंगु होने की वजह से उन्हें उस मौक़े से हाथ धोना पड़ा।

पहले टेस्ट में रोहित शर्मा का खेलना लगभग तय है हालंकि उनका भी बल्ला काफी समय से ख़ामोश है। रवि शास्त्री का यह कहना कि रोहित अगर एक बार टिक गए तो रनों की जड़ी लगा देंगे, इस बात को दर्शाता है कि टीम थिंक टैंक का रोहित पर भरोसा अभी टूटा नही है।
 

 

Latest Cricket News