मेड्रिड| स्पेन का दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फुटबॉल क्लब बन गया है। बार्सिलोना सबसे अमीर क्लबों की सूची में इस बार पहली बार आया है। जबकि शीर्ष 10 में मुंबई इंडियंस भी शामिल है और इसकी जानकारी खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दी है। इसका मतलब है कि इंडियन प्रीमीयर लीग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला क्लब मुंबई इंडियंस बन गया है।
10वें नंबर पर एकमात्र भारतीय इंडियन प्रीमीयर लीग की फ्रेंचाईसी मुंबई इंडियंस विराजमान है। जिसकी कमाई 302 मिलियन है। इसकी जानकारी रोहित शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की है।
Image Source : InstaGrab-rohitsharma45 Mumbai Indians Income
वहीं डेलोइट फुटबॉल मनी लीग के मुताबिक, बार्सिलोना ने 2018-19 में 93.597 करोड़ डालर की कमाई के साथ सबसे अमीर क्लब का तमगा हासिल किया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बार्सिलोना ने अपनी पिछले साल की आय में 22 फीसदी का इजाफा किया है। इस बार उसका कमíशयल रेवेन्यू 19 फीसदी तक बढ़ा है और ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू में 34 फीसदी का इजाफा हुआ है।
सबसे अमीर क्लबों की शीर्ष-10 की सूची में पांच क्लब इंग्लैंड के ही हैं मैनचेस्टर युनाइटेड (तीसरा स्थान), मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल, टॉटेनेहम और चेल्सी। जर्मनी से बार्यन म्यूनिख, फ्रांस से पेरिस सेंट जर्मेन और इटली से जुवेंतस है।
Latest Cricket News