अय्यर, शॉ और अर्जुन तेंदुलकर समेत मुंबई इस टूर्नामेंट के लिए 100 खिलाड़ियों का लगाएगा कैम्प
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ( एमसीए ) ने आगामी विजय हजारे ट्राफी के लिए 100 संभावित खिलाड़ियों के कैम्प का ऐलान किया है।
घरेलू क्रिकेट में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के बाद अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ( एमसीए ) ने आगामी विजय हजारे ट्राफी के लिए 100 संभावित खिलाड़ियों के कैम्प का ऐलान किया है। जिसमें श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, सूर्य कुमार यादव के साथ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। इस तरह अर्जुन का अगर चयन होता है तो वो पहली बार मुंबई के लिए विजय हजारे टूर्नामेंट खेलते नजर आयेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए एमसीए के सेक्रेटरी शाहआलम शैख़ ने अदिकारिक बयान देते हुए कहा, "जितने भी खिलाड़ियों का चयन हुआ है उन्हें एमसीए कि शरद पवार अकादमी में आकर सोमवार (1 फरवरी ) को आकर सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना होगा।"
वहीं भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें कहा गया कि इस साल पहली बार रणजी ट्राफी का आयोजन नहीं होगा। जबकि भारतीय क्रिकेट में 87 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब रणजी ट्राफी नहीं खेली जायेगी। वहीं इसके अलावा बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्राफी कराने का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए अब सभी राज्य की टीमों ने अपने - अपने कैम्प लगाने कि तैयारियां करना भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में बहाल होंगे घरेलू टूर्नामेंट: बीएआई
मुंबई के चयनित 100 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:- श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिवम दूबे, सूर्य कुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्धेश लाड, धवल कुलकर्णी, यशसवी जायसवाल, सरफराज खान, अक्षितित कोमेल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, प्रयाग भाटी, अखिल हेरवादकर, दिव्यांश सक्सेना,केविन अल्मेडिया, ब्रवीष शेट्टी, अखिल राजपूत, वैदिक मुकर, चिन्मय सुतार, हशीर दफेदार, जयेश पोखरे, निखिल पाटिल (जूनियर), अग्नि चोपड़ा, गौरीश जाधव, सुवेद पारकर, निखिल पाटिल (सब जूनियर), सिद्धार्थ आक्र्रे, जपजीत रंधावा, रंधा प्रताप यादव , वरुण लवांडे, अथर्व अंकोलेकर, शम्स मुलानी, सुजीत नायक, धरमिल मटकर, आसिफ शेख, वर्षा कोठारी, कुणाल थोराट, सागर मिश्रा, श्रेय गुरव, विनायक भोईर, विजय गोहिल, यश दिचोलकर, यश चव्हाण, आदित्य धूमल, आदित्य धूमल सावंत, प्रसाद पाटिल, गौरव जथार, रौनक सरशर्मा, खिजर दफेदार, प्रशांत सोलंकी, परीक्षित वलसांगकर, परदीप साहू, तनुश कोटियन, शशांक अर्तार्दे, सलमान खान, अंकुश जायसवाल, अक्षय घोरपड़े, कल्पेश सावंत, आकाश पारकर, अमन खान, साईराज पाटिल, शुभम रंजन, हार्दिक रंजन, हार्दिक तमोर, प्रशांत पवार, प्रशांत पवार , वैभव कलामकर, सिद्धार्थ अदतराव, अदीब उस्मानी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रवि सोलंकी, क्रुथिक हनगावाड़ी, मिनाद मांजरेकर, प्रत्यूष डाके, आतिफ अतरवाला, विकास सिंह, सक्शम झा, अर्जुन तेंदुलकर, अबुलकर, अबुलकर राउत, दानिश शेख, रितिक कांबले, निखिल तारीख, नदीम शेख, अंजदीप लाड, आतिफ शेख, दीपक शेट्टी, हर्ष तन्ना, स्वप्निल सालवी, प्रसाद पाटिल, स्वप्निल प्रधान, पराग खानापुरकर, सुमित घाडिगांवकर, रुग्वेद कुलकर्णी।
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही राहुल द्रविड़ ने रहाणे को दिया था 'जीत का मंत्र', अब हुआ खुलासा