मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया है कि कोविड-19 महामारी के कारण लगे तीन महीने के लॉकडाउन के बाद ट्रेनिंग बहाली के लिये राज्य सरकार जरूरी दिशानिर्देश जारी करे। कुछ शीर्ष खिलाड़ी जैसे शार्दुल ठाकुर ने अपने गृहनगर पालघर में गेंदबाजी ट्रेनिंग शुरू की तो वहीं राष्ट्रीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रेनर निक वेब द्वारा तैयार किये गयी जिम ट्रेनिंग के बाद दौड़ना शुरू किया है।
एमसीए के सचिव संजय नायक और संयुक्त सचिव शाह आलम शेख ने पत्र के जरिये अपील की, जिसमें लिखा, ‘‘क्रिकेट की संचालन संस्था होने के नाते हमने सरकार के सभी निर्देशों/सूचनाओं का पालन किया और हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।’’
एमसीए ने आगे लिखा, ‘‘लेकिन साथ ही हमें यह भी समझना होगा कि हजारों खिलाड़ी क्रिकेट गतिविधियों में वापसी और अपने करियर को आगे बढ़ाने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। वे इस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि हमें इस वायरस के साथ ही रहना होगा।’’
इस असाधारण परिस्थिति में एमसीए राज्य सरकार से चरणबद्ध ट्रेनिंग शुरू करने के लिये दिशानिर्देश मांगता है। संघ ने लिखा, ‘‘इस असाधारण समय में हम चाहते हैं कि क्रिकेट की बहाली के संबंध में आप कुछ दिशानिर्देश/मानक परिचालन प्रक्रिया मुहैया करायें। हम सभी खिलाड़ियों को सूचित कर देंगे ताकि वे सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें।’’
Latest Cricket News