A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एमएसके प्रसाद ने चुनी 'प्लेइंग XI', अश्विन-जडेजा पर लिया ये फैसला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एमएसके प्रसाद ने चुनी 'प्लेइंग XI', अश्विन-जडेजा पर लिया ये फैसला

रोहित और गिल को सलामी बल्लेबाज चुनते हुए उन्होंने इस टीम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को बल्लेबाज के रूप में चुना है। 

MSK Prasad selected 'Playing XI' for World Test Championship final, said this on Ashwin-Jadeja- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES MSK Prasad selected 'Playing XI' for World Test Championship final, said this on Ashwin-Jadeja

टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस टीम में उन्होंने तीन तेज गेंदबाज समेत अश्विन और जडेजा दोनों स्पिनर्स को खिलाने की वकालत की। एसएसके प्रसाद का कहना है कि WTC फाइनल के लिए स्पिन डिपार्टमेंट में किसी छेड़छाड़ की जरूरत नहीं है, जडेजा और अश्विन दोनों को फाइनल मुकाबला खेलना चाहिए।

इंडिया टीवी से खास बातचीत में एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है। रोहित और गिल को सलामी बल्लेबाज चुनते हुए उन्होंने इस टीम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को बल्लेबाज के रूप में चुना है। वहीं गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के अलावा उन्होंने मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।

एमएसके प्रसाद ने कहा "ओपनिंग से शुरू करें तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा, तीसरे नंबर पर पुजारा फिर विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत। 7वें और 8वें नंबर पर रविंद्र जडेजा और आर आश्विन। तीन तेज गेंदबाज होंगे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा।"

इस प्लेइंग इलेवन को चुनते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए हम ईशांत और सिराज में से किसी एक को टीम में चुन सकते हैं।

उन्होंने कहा "ईशांत और सिराज में से किसी एक को हम खिला सकते हैं। अगर ओवरकास्ट कंडीशन है और गेंद स्विंग हो सकती है तो ईशांत को टीम में मौका मिलना चाहिए और अगर विकेट पाटा है तो सिराज प्लेइंग इलेवन में खेलने चाहिए। क्यूरेटर विकेट पाटा बना सकते हैं क्योंकि यह इंग्लैंड का मैच नहीं है। अगर विकेट पर घास रही तो ईशांत, नहीं तो सिराज को इस फाइनल में खेलने का मौका मिलना चाहिए।"

इसी के साथ एमएसके प्रसाद ने जडेजा और अश्विन के स्पिन कॉम्बिनेशन से किसी भी तरह से छेड़छाड़ ना करने की हिदायत दी है और कहा है कि दोनों ही स्पिनर को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का मौका मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप 2019 की हार का भी बदला लेगा।

Latest Cricket News