भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच को टीम इंडिया ने 224 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और इसके साथ ही भारत अब सीरीज हार नहीं सकता है। जाहिर तौर पर भारत ने वेस्टइंडीज पर रनों के लिहाज से बड़ी जीत दर्ज की लेकिन मिडिल ऑर्डर में कमजोर कड़ी बन चुके धोनी बल्ले से वो एक फिर फ्लॉप रहे। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे धोनी ने चौथे वनडे में सिर्फ 23 रन बनाए।
हालांकि बल्ले से फ्लॉप रहने के बाद भी धोनी ने अपनी स्टंपिंग से सभी का दिल जीता। धोनी ने कीमा पॉल की ऐसी स्टंपिंग की, कि सबके होश उड़ गए। धोनी ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर महज 0.08 सेकेंड में कीमो पॉल की स्टंपिंग कर दी। जो अपने आप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था। धोनी ने 0.09 सेकेंड के अंदर ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली की स्टंपिंग की थी।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की पारी के 28वें ओवर में कीमो पॉल अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी जडेजा के ओवर की पांचवीं गेंद को हवा में खेलने के लिए पॉल क्रीज से बाहर निकले। बस फिर क्या था पलक झपकते ही धोनी ने उनका काम तमाम कर दिया।
Latest Cricket News